Last modified on 13 मई 2018, at 22:40

अंतरंगा से ख़ारिज / नईम

अंतरंग से खारिज,
ख़ारिज
हम गलियारों से।
निकल चलें!
खाई-खोहों
पत्थर के द्वारों से!

नवाचार की नई संहिता-
पढ़ी न जाएगी,
नेपथ्यों की कठिन चढ़ाई
चढ़ी न जाएगी।

रुके रहे तो
राजभवन के पहरेदारों से,
हमें जूझना होगा।
फूहड़ वादे, नारों से।

बीहड़ को बस्ती में लाकर-
दबे स्वरों गाएँ,
भला नहीं लगता ताजे़ को-
बासी कर खाएँ;
खै़र-ख़बर पूछंे जन से,

भेंटें परिवारों से।
अगर कहीं हो खुदा
बचाएँ इन दरबारों से।

सिर हो सही-सलामत-
धड़ पर सीने तने हुए,
हाथ-पाँव कीचड़ में चाहे
हों फिर सने हुए।

बचें परस्पर की
तू-तू मैं-मैं, तक़रारों से,
शहरों से दो क़दम
कोस-भर इन बँसवारों से।