Last modified on 14 जनवरी 2011, at 12:18

अंधे / केदारनाथ अग्रवाल

क्योंकि
आप
बार-बार गढ़े में गिरते हैं
समय के सूरज से
आँख मूँदे रहते हैं
रूपए को
माई बाप कहते हैं

रचनाकाल: १०-०२-१९७५