Last modified on 19 जनवरी 2009, at 14:23

अकस्मात / नवीन सागर

खुल कर हँसते खिड़की दरवाज़े
तारे पूरे आसमान में झिलमिलाते
चाँद विस्मित प्रसन्न
धरती पर फैली-फैली रात
गलियों में घूमता लगातार
घरों में जाता हूँ आर-पार
घरों से निकलता हूँ दिखता हूँ
दिखता हूँ हर जगह
हाँ, मैं ही तरह-तरह अकस्मात !