Last modified on 29 नवम्बर 2011, at 11:50

अगर / नंदकिशोर आचार्य

अगर मैं काल में हूँ
तो अनन्त क्यों नहीं
अगर मैं दिक् में हूँ
तो लौट-लौट
क्यों आता नहीं यहीं

बाहर हूँ दिक्काल से
तो मृत्यु फिर क्या कर लेगी
                           मेरा

अगर दिक्काल में है
                  वह
तो मृत्यु ख़ुद भी
मर्त्य कैसे नहीं ?

20 जून 2009