Last modified on 18 मई 2019, at 00:07

अगर आपको / रणजीत

अगर आपको
इफरात में आये हुए फलों के
सड़ने की चिन्ता है
अगर आपको बुरा लगता है
मॉल से बिना भाव जांचे बेजरूरी चीज़ें
थोक में खरीदा जाना
समझ लीजिए कि आप बूढ़े हो गये हैं
अगर आपको
परेशान करती है
बेटी-दामाद की थाली में
बढ़ती हुई और कूड़े में फेेंकी जा रही जूठन
अगर आपको उनकी शोबाजी और अपव्यय
अखरता है
तो समझ लीजिए कि आप बूढ़े हो गये हैं
और कॉरपोरेट जगत के
युवाओं को समझने में असमर्थ हैं।