Last modified on 8 फ़रवरी 2016, at 11:54

अच्छी पत्नी / पल्लवी मिश्रा

मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पति के दफ्तर से लौटने पर
अपने हाथों से चाय नहीं बना पाती हूँ
क्योंकि,
मैं स्वयं कॉलेज जाती हूँ
और थक जाती हूँ।

मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पढ़ी-लिखी हूँ
अपने अधिकारों का मुझे ज्ञान है
खूबसूरत हूँ, बुद्धिमती हूँ
और इसका मुझे अच्छी तरह भान है।

मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पति को परमेश्वर नहीं मानती हूँ
कारण-
उसकी मानव सुलभ कमजोरियों को
खूब पहचानती हूँ।

मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
मैंने परम्पराओं को तोड़ा है
अपने नाम के साथ आज तक
पति का सरनेम नहीं जोड़ा है।

मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
पति के लिए निर्जल उपवास नहीं रखती हूँ
पति से प्यार तो करती हूँ
परन्तु एक पक्षीय नियमों पर
विश्वास नहीं करती हूँ।

मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
नौकरों के रहने पर
रसोई में नहीं जाती हूँ,
बल्कि
किताबें पढ़ने में वक्त बिताती हूँ।

मैं अच्छी पत्नी नहीं हूँ
क्योंकि-
सासु माँ से
अचार व मुरब्बे बनाना नहीं सीखती हूँ
बल्कि
खाली समय में कविताएँ लिखती हूँ।