Last modified on 4 जून 2010, at 11:46

अनसुना / विष्णु नागर

बहुत कुछ अनसुना-अनजाना रह जाता है हमसे
जिसकी हम परवाह नहीं करते
जबकि वह गूँजता रहता है हमारे चारों ओर

जितनी उसकी गूँज बढ़ती जाती है, उतना हमारा बहरापन