Last modified on 21 अप्रैल 2023, at 14:19

अनुत्तरित प्रश्न / शील

शेष हैं दश वर्ष बीसवीं सदी के ।
सूर्य अभी कितनी बार,
उत्तरायण, दक्षिणायन होगा –
गिनने की ज़रूरत नहीं ।

साम्राज्यवादी युद्धों,
इंक़लाबों, प्रतिक्रान्तियों की –
यह बीसवीं सदी ।
आतंक, बलात्कारों, अपहरणों की –
यह बीसवीं सदी ।

जातियों में जागृत स्वतन्त्रता की –
यह बीसवीं सदी ।
चान्द-तारों तक –
अन्तरिक्ष भेदी, आदमी की पहुँच की –
यह बीसवीं सदी ।
अन्तिम सांस लेते धर्मों, मजहबों की –
यह बीसवीं सदी ।

पूँजीवादी, समाजवादी –
लोकतन्त्रों के टकराव की –
यह बीसवीं सदी ।

शेष हैं दश वर्ष अभी
युद्धों, शीतयुद्धों, आतंकों की –
विभीषिका के व्यूहों को,
तोड़ने में आमादा, दुनिया का लोकजीवन ।

बीसवीं सदी का अन्त,
किस भविष्य को उकेरेगा ?
 –
07 फ़रवरी 1990