Last modified on 13 जुलाई 2009, at 21:28

अभंग-4 / दिलीप चित्रे

भड़क रहे प्राण
शान्ति से लगाओ दिया
सर्वज्ञ बन अर्पित करो
यहाँ सेवा

सन्देह और भ्रम
स्वार्थ और लालच
पहनकर दुश्मन अब नाच रहे
एकमात्र समारोह में
पंगत पाप-पुण्य की
सिर्फ़ परोसने वाले की
ज़ुबान बन्द

यह ब्याह अथवा गृहयुद्ध
यह उत्सव अथवा डकैती
यह भीड़ अथवा समाज
हमीं जानें।

अनुवाद : चन्द्रकांत देवताले