Last modified on 9 सितम्बर 2011, at 14:03

अभिप्राय / हरीश बी० शर्मा


अपनी वर्णमाला और शैलियों का
टोकरा उठाए
बेचते हैं
शहर की गलियों में अभिप्राय
नितांत अबूझे
विचार नहीं शब्द।
सिर्फ कारीगरी, सजावट
और विशेषण-विशेषज्ञ के
तुष्ट होता अहं।