हम नहीं देख सकते
हमारे माथे पर खुदा अभिलेख
नोंचकर फेंक आए हैं हम
अपनी आँखें
इच्छाओं की अँधी खोह में
हम कोशिश में हैं
हथेलियों को आँख बनाने की
हमारे माथे पर नहीं लिखा है
कि हम अपराधी हैं
उन अपराधों के
जो हमने किए ही नहीं
नहीं लिखा है किसी किताब में
कि जीना अपराध है
फिर भी
हाथों में छाले
और पेट में
रोटी का वैध स्वप्न पाले
हम सज़ा काटने को विवश हैं
जन्म के अपराध की
जन्म के औचित्य को लेकर
कोई भी प्रश्न करना व्यर्थ है
सीखचों से बाहर हैं
हमारे अस्तित्व पर
चिंता करने वाले लोग
जो ठंडी साँसों में
फरेब का गोंद लगाकर
हमारे माथे पर चिपका देते हैं
परम्परिक दर्शन
कि ज़िन्दगी एक सज़ा है
हम भी अपना मन बहला लेते हैं
खुद को उच्च श्रेणी का क़ैदी मानकर ।