Last modified on 12 दिसम्बर 2010, at 21:08

अभिसारिका / संध्या रंगारी

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: संध्या रंगारी  » अभिसारिका

'पत्नी' कहता है वह उसे
पर उसे ज़रूरत होती है
सवेरे उसके भीतर की मज़दूरिन की
और शाम को
उसके भीतर की
अभिसारिका की ।


मूल मराठी से सूर्यनारायण रणसुभे द्वारा अनूदित