Last modified on 29 अगस्त 2008, at 00:34

अभी नहीं / महेन्द्र भटनागर


अभी नहीं तूफ़ान उठा है !

कुहराम नहीं
काँपी न मही
टूटे न अभी नभ के तारे,
प्रतिद्वन्द्वी स्वर न थके हारे
अभी नहीं जन-जन के मन में
मुक्ति इष्ट का भाव जगा है !

संघर्ष अथक
नव-ज्योति चमक
फूटी न कहीं अंदर-बाहर,
किंचित उमड़ा न हृदय-सागर,
अभी नहीं नव-रवि की किरणें
वसुधा पर तम विजन घना है !

सुनसान डगर
बीहड़ मर्मर
तरुवर सूखे जर्जर लुण्ठित,
संसृति का कण-कण अपमानित,
अभी नहीं सबके जीने का
पीड़ित जग ने मंत्र सुना है !

बदले दुनिया,
गुज़रें सदियाँ
क्रूर दमन की, बर्बरता की,
मानव-मन की दुर्बलता की,
अभी न नव जग में माता ने
नव शिशु का रुदन सुना है !
1949