Last modified on 22 अगस्त 2009, at 03:11

अमलतास-सी / सरोज परमार

हमने जो रोपे थे गुलाब तेरे आँगन में
उनमें उग आए हैं काँटे
फूल भी टँकेंगे
ज़रा उम्र की देहरी तो लाँघ जाने दो।
ढलान पर कौन रुका है मेरे दोस्त !
ताजपोशी के इंतज़ार में
कब तक खड़ी रहूँ ?
अपनी पहचान जताने को
कब तक अड़ी रहूँ ?
एक दिन मेरे अल्फाज़
कई आँतों में धँस जाएँगे।
इसी विश्वास के सहारे
अमलतास सी फूली हूँ।