Last modified on 27 फ़रवरी 2012, at 12:05

अमृता भारती / परिचय

अमृता भारती


आधुनिक हिन्दी कविता की विशिष्ट हस्ताक्षर और हिन्दी की दार्शनिक कवि।

जन्म

1940


जन्म स्थान नजीबाबाद, उत्तराखंड

कृतियाँ

मैं तट पर हूँ (1971), आज या कल या सौ बरस बाद(1975), मिट्टी पर साथ-साथ (1976), मैंने नहीं लिखी कविता, सन्नाटे में दूर तक, मन रुक गया वहाँ (2000)