Last modified on 23 जुलाई 2014, at 13:13

असत्यापित / महाभूत चन्दन राय

यह एक युग है
जिसमे बन्दर कर रहे सत्यापित
सिंहों का सिंहत्व
और चारणों का एक दल
आपको सिखा रहा है धनु-विद्या
एक लंगूर पोथी पकडे बहुत ऊपर एक टीले से
दे रहा है सभ्यता का उपदेश
सियारों का एक समूह शब्दों को
मनचाहे तरीके से नोंच-खरोच रहा है
भेड़िए शिष्टाचार की दलीलें दे रहे है !

इन दिनों जब कुत्तों की तरह भौंक कर बोलना फ़ैशन में हैं
कि हम बुरे हैं हमे झेलो या ठेलो या पेलो
वो चन्द गधे जो पाखानों भरे मैदानों में
उगी चोरी की अक़्ल वाली घास खाते थे
मुँह के पूरे नाजायज़ इस्तेमाल पर उतारू है
जो सीख गए नक़ल करते-करते मिमक्री
मुर्गों की तरह अच्छाई की बाँग देने से बाज नहीं आते

और कुछ पुरानी नस्ल के हरे मेंढक
जो किन्ही नामालूम कारकों और कारणों से
ईश्वर से सौभाग्यवश या दुर्भाग्यवश ’आदमी’ के
दुरावतार में पैदा हो गए थे
बेशर्म बने बाँट रहे शर्म की हाजमा गोटी
और अपने मुँह मियाँ मिट्ठू हो रहे हैं

तो मियाँ ’मिट्ठू’ मुँह आपका है
तो क्या कुछ भी बक दोगे..??
जबकी आपके पास भी एक जीभ है
आप अपनी धमनियों की कीचड़ को
भाषा की वीभत्स ध्वनियों में उतार रहे है
लिपियाँ आपकी वो बाँदी हैं आप जब चाहें
जहाँ चाहें उनके कपड़े उतार लेते है

ये पँक्तियाँ उनके लिए लिखी गई हैं
जो शब्दों का भाषिक शोषण करते हैं
जो शब्द-मीत है एडिट करके पढ़ें !
अभिव्यक्ति के प्रदूषण के लिए बनाई जाए एक धारा
जहाँ शब्द भाषा लिपि और जीभ दायर कर सकें अपना मुक़दमा
और क़लम कर सके हड़ताल !

क्योंकि जिसको देखता हूँ उसके मुँह लगा है ख़ून
जो चूहे चबाते हैं वो ही सिद्ध कर रहे शाकाहार
जो ’दिल’ के मायने बदल रहे हैं
आदमी होकर आदमी से ईर्ष्या से भरे हैं
जो अपने आलिंगनों में रखते हैं तेज़ धारदार चाकू
जो ’एकजुटता’ के कुसुम उगाना भूल चुके हैं
मैं उन कुत्तों की फिरकन भरी पूँछ के बारे जानता हूँ…
जिसे १२ दिन १२ महीने १२ साल या १२ युग भी एक
नली में रख दिया जाए तो भी सीधी नहीं होती है
और आपकी दुम....ख़ैर..???

इन दिनों जब कुछ भी पाने के लिए सिद्ध हो जाना जरूरी है
मैं भी सत्यापित हो जाना चाहता हूँ
पर इन दिनों जब गिरगिटों ने ओढ़ लिया है
साधु का चोला
और कौए बाँट रहे हुनर के प्रमाण-पत्र
बगुलों के बाज़ारों से पटे इस असत्यापित युग में
जहाँ चरित्रता बगुला-सिद्धि की मोहताज है
मेरी भूमिका सत्यापित नहीं हो पाती

क्या मुझे शोक मनाना चाहिए...?