Last modified on 10 जुलाई 2016, at 06:12

असम्भव लगता / अमित कल्ला

असम्भव
लगता
कह पाना
 
यूँ मानो
अपने आपको
दोहराता हुआ
देह से भिन्न
कोई आस्वादन,

सत्य के
अनुकरण में
क्या इतना कुछ
काफी नहीं,

या फिर
इसका उल्टा
साल दर साल

किसी का
अनुयायी
बने रहना
शायद
असम्भव ही।