Last modified on 9 नवम्बर 2009, at 19:25

आँख भर / इब्बार रब्बी

आँख भर देखा कहाँ!
जी भर पिया कहाँ!
घाटी को
धानी खेत
लहराती नदी
कि पुल से
गुज़र गई रेल


रचनाकाल : 22.11.1984