आँखों के रतन विरही के मूलधन
सुख-शांति के सहायक सखा हैं प्रेममय के।
करुणा के कोमल कुमार हैं ये पीड़ितों की
नीरव पुकार हैं वकील हैं विनय के॥
दीनों के सहारे शिशुओं के प्राणप्यारे
ऐसे साथी नहीं कोई जग में है कुसमय के।
छेड़ो मत, निकल पड़ेंगे, कह देंगे, इन
आँसुओं के पास इतिहास हैं हृदय के॥