Last modified on 30 मार्च 2017, at 17:41

आइए प्रणय की बात करें / चेतन दुबे 'अनिल'

आइए प्रणय की बात करें।
घात पर एक प्रतिघात करें।

चाँदनी छिटक छाई भू पर -
आओ, मधुभींगा गात करें।

दो तन होकर भी प्राण एक
होकर हम दिन को रात करें।

वासना रहित होकर हम - तुम
अन्तर तुलसी के पात करें।

जो स्वप्न सँजोए सुधियों ने
उनको जीवन - सौगात करें।