Last modified on 23 अप्रैल 2020, at 15:41

आओ कुछ याद करें / उर्मिलेश

आओ कुछ याद करें I
वे दिन जो बीत गए
बूँद-बूँद रीत गए

उनकी संलिपियों का
फिर से अनुवाद करें I

सोते से जग जाना
फिर घंटों बतियाना
चुप्पी को छोड़ वही
क्षण फिर आबाद करें I

वो पर अड़ जाना
बिना बात झुँझलाना
अपनी उस आदत पर
थोड़ा अवसाद करें