Last modified on 30 दिसम्बर 2007, at 11:21

आनन्द / उंगारेत्ती

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: उंगारेत्ती  » संग्रह: मत्स्य-परी का गीत
»  आनन्द


धूप की इस बाढ़ के ताप में

जलता मैं

स्वागत करता हूँ

मधुर फल जैसे इस दिन का


आज रात

विलाप करूंगा मैं

रेगिस्तान में भटकती

किसी हूक की तरह ।