|
धूप की इस बाढ़ के ताप में
जलता मैं
स्वागत करता हूँ
मधुर फल जैसे इस दिन का
आज रात
विलाप करूंगा मैं
रेगिस्तान में भटकती
किसी हूक की तरह ।
|
धूप की इस बाढ़ के ताप में
जलता मैं
स्वागत करता हूँ
मधुर फल जैसे इस दिन का
आज रात
विलाप करूंगा मैं
रेगिस्तान में भटकती
किसी हूक की तरह ।