Last modified on 2 मई 2017, at 17:57

आभास / अनुभूति गुप्ता

जिज्ञासा का मृत होना,
मायूसी का
जीवित होना है

इच्छा-शक्ति का
क्षीण होना,
पतन का संकेत है

प्रेम में छलावे का होना,
बेगानेपन का
तेज़ी से पनपना है

और-
कविताओं का मौन होना,
अनुभूतियों का
आत्म-मन्थन होना है।