Last modified on 12 अगस्त 2021, at 15:34

आर्य! / अर्चना लार्क

मृत्यु आने वाली है
पिता बच्चा हो गया है
और बेटी माँ

अपने स्तन से दूध पिलाती बेटी
ढहते बरगद को थाम लेती है
खड़कती पत्तियाँ शान्त स्थिर
मृत्यु आ गई है

चेहरे खिले हैं
आगे कई क़दम एक हुए हैं
दो शरीर एक जान
होंठ एकमेक
ख़त्म होती साँस के बीच
साँस भरती ये ज़िन्दा तस्वीरें
क्या अब भी मुँह चिढ़ाती हैं !
  
श्रेष्ठ !
मृत्यु से पहले कितनी बार
शर्म से मरते हो ?
कहो, मृत्यु को अब कैसे देखते हो !