Last modified on 24 जून 2021, at 22:17

आवाज़ें / पंछी जालौनवी

आवाज़ें
उन्हें शोर लगती हैं
फ़रयाद की
सिसकियों की
आहों की आवाज़ें
इसलिये दबा दी जाती हैं
शायद
अधिकार की
विचार की
लाचार की आवाज़ें
आवाज़ें
आवजों से टकरा कर
टूटती बिखरती हुई
अपनी किरचों को
समेट लेती हैं
ताकि फिर
एक ध्वनि सांस ले
ताकि फिर
एक आवाज़ बने
ताकि फिर
एक आवाज़ उठे
आवाज़ कभी दम नहीं तोड़ती
आवाज़ अमर होती है
आवाज़ कितनी भी दबाई जाये
आवाज़ उठती रहेगी॥