Last modified on 7 नवम्बर 2016, at 00:16

आश्वस्ति / धूमिल

सात रंग
होंठों पर तौल कर
विधवा गर्भिणी ने कहा —
’डेढ़ किलोग्राम है’
लेकिन मैं
सौदे की दुनिया से बाहर था
पूछा नहीं —
उसका क्या नाम है?
हाँ...आँ...लो
यह पूरा दाम है।