Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:37

आसपास / संतोष श्रीवास्तव

महुए से उतरकर
हवा लड़खड़ाई है
नशा तारी है दूर तलक

घोसलों में दुबकी
चिड़ियाँ चहचहाई हैं
कोयल की टेर से
मंजरी कसमसाई है

झील की सतह से
सतरंगी
इंद्र धनुष उठा
बहकी हैँ बदलियाँ

सोए अरमान सुगबुगाये हैं
मन के वीरानों में
चुपके से बहार आई है

जानती हूँ
तुम यहीं कहीं हो
आसपास