इकड़ी-तिकड़ी,
तिकड़म ता ।
हुआ सबेरा,
अब उठ जा ।
इकड़ी-तिकड़ी
तिकड़म-ता ।
दाँत माँज कर,
रोज़ नहा ।
इकड़ी-तिकड़ी
तिकड़म-ता ।
मान बड़ों का,
सदा कहा ।
इकड़ी-तिकड़ी,
तिकड़म ता ।
हुआ सबेरा,
अब उठ जा ।
इकड़ी-तिकड़ी
तिकड़म-ता ।
दाँत माँज कर,
रोज़ नहा ।
इकड़ी-तिकड़ी
तिकड़म-ता ।
मान बड़ों का,
सदा कहा ।