Last modified on 31 अगस्त 2015, at 14:06

इन्क़्लाब-1 / अनिल पुष्कर

राजा ने जनदरबार लगाया
कथा सुनाई --
एक देश था रूस
इन्क़लाब की ख़ातिर उसने युद्ध लड़े
लोग मरे, गैलनों ख़ून बहा, हत्याएँ हुई
वो क्या इन्क़लाब था ?

जब हमारे पुरखों ने क्रान्ति-बीज देखे, अंकुर फूटे, फल लगे,
और फलों में फिर फूटे क्रान्ति-बीज
वो इन्क़लाब था ? या
वो कुदरती माया थी

जब सन्तानों ने ज़मीन रोपी
बीज डाले, खेती की और फ़सल उगी

असल में
एक इन्क़लाब आया

वो बोला --
इन्क़लाब के मानी हैं क्या
गुल-शोर मचाना, हुल्लड़ करना
नारे-वारे, तोड़-फोड़ और राजा बदलना ?


मैं पूछता हूँ
इन्क़लाब ऐसे आता है साथी ?