Last modified on 23 जुलाई 2019, at 22:46

इमारत / निर्मला गर्ग

  
सुबह उठती हूँ तो बरामदे रेत से भरे मिलते हैं
खासकर रसोई के बाहरवाला
घर के सामने एक पन्द्रह मँज़िला इमारत बन रही है
काम धीरे- धीरे हो रहा है

यहाँ आई थी तब एक भी मज़दूर नहीं दिखता था
अब चार-पाँच होते हैं तसले में रेत-ईंट ढोते हुए

जो यहाँ रहने आएँगे
वे इस इमारत को बनता हुआ नहीं देख पाएँगे
उन्हें पता नहीं चलेगा कि रात में यह इमारत
आत्महीनता की खुली पीठ लगती है
सुबह बातचीत सदिच्छाओं से भरी ।