Last modified on 17 अप्रैल 2018, at 12:33

इस साल / सुनीता जैन

इस साल कोयल नहीं बोली
न ऐनक उतारकर रखी
न खिड़की खोली

कोयल आई है
खिड़की खोली है
लेकिन कोई चिट्ठी
मेरे हाथ नहीं

इस अंकुर पल
तुम साथ नहीं

कमर है
मैं हूँ
गोदी में
फाईल है