चिड़ियों ने जब
पाए बच्चे
बहुत खुश रहे वे
मां पिता के रूप में
दाना पानी
खिलाते
खिलाते
पता ही नहीं चला
कब उड़ना सीख गए बच्चे
अपना तुनका खुद
चुनने के लिए
अब तो उड़ भी गई
उनकी चिरैया।
चिड़ियों ने जब
पाए बच्चे
बहुत खुश रहे वे
मां पिता के रूप में
दाना पानी
खिलाते
खिलाते
पता ही नहीं चला
कब उड़ना सीख गए बच्चे
अपना तुनका खुद
चुनने के लिए
अब तो उड़ भी गई
उनकी चिरैया।