Last modified on 24 मई 2020, at 22:29

उपजीवन / पूनम भार्गव 'ज़ाकिर'

प्रस्फुटन
कहीं भी
कभी भी
हो सकता है
जीव कहीं भी
पनप सकता है
उपजीवी जीवन
नहीं देखता कि
वो जियेगा कैसे
उसे भरोसा है
उस पर
किसी की कृपादृष्टि
पड़ ही जायेगी
वो जी ही जायेगा
जैसे पलते हैं
कर्महीन योद्धा
दूसरों के कंधे पर रख
बन्दूक

नन्ही-सी जानों
प्यारी-सी पौधौं
अरमानों की
तुम
उग तो गए हो
रेत कणों के सहारे
ज़ंग लगे उन तालों में
जिनकी चाबियाँ
कभी नहीं खोलेंगी
विकास के राज़
पनप रहे हैं
वो भी
सँस्कृति के नाम पर
और जी रहे हैं
परजीवी की तरह

तुमसे इल्तिजा है
थोड़ी-सी ज़मीन
रख लो अपने नीचे
जमा लो जड़ें
आस-पास

जान लो
ईमानदार न हो
सोच
ना हो पहचान
मिट्टी की सुगन्ध से
तो
पल नहीं सकता
फल नहीं सकता
कोई भी बीज
काई के सहारे!