Last modified on 13 अक्टूबर 2013, at 18:38

उपलब्धि / प्रताप सहगल

मेरी युवा नज़रें जब खुलीं
उसने कई चेहरों को अपनी ओर घूरते पाया
एक के बाद एक लम्बी कतार में जुड़ते हुए चेहरे
वृत्ताकार हो गए
और गड्डमड्ड होकर उछलते रहे.
मैंने कई चेहरों को अपनी जेबों में भर लिया
एक चेहरे की मैंने अपने हाथों से कर दी हत्या
और कुछ को मैंने झपट कर हवा में उछाल दिया.
चेहरों की भीड़ में मुश्किल हो गया
अपना चेहरा ढूंढना
और इसी उलझाव में
मैं हर आकार को शक की निगाह से देखने लगा
पर मैंने आज ढूंढ लिया है एक चेहरा
मेरा अपना
और चेहरों की भीड़ छंट गई है.
वह चेहरा मेरा अपना है
उसे मैं शक की निगाह से नहीं देखता
और ना ही उसे जेब में भरने का करता हूं प्रयास
पर संजो-संजो कर
करीने से अपने मन के केन्द्र-बिन्दु में

उसे प्रतिष्ठित कर देता हूं.
अब मेरे पास चेहरों का हुजूम नहीं,
बल्कि सिर्फ एक चेहरा है.