Last modified on 21 नवम्बर 2008, at 03:26

उमस / साधना सिन्हा


छत है खुली
पर अन्दर
उमस है

अनाम संवेदनायें
मुखर होने से पहले
पिघल रही हैं
उमस में !
 
बाहर
निकलने के
दरवाज़े बनाओ अनेक
आदमकद घुटन
दरवाज़ों से बड़ी है
 
तोड़ो दीवारें
ठंडी हवा, बारिश
खुला आसमान
उमस को
कम करे
 
हम सब बाहर निकलें
उमस से बचा
एक-आध घर तो कहीं होगा ।