Last modified on 13 अगस्त 2020, at 19:09

उलझन / त्रिलोचन

मैंने जब देखा अब इन हाथों से अपने
मैं भी कुछ कर सकता हूँ फ़ौरन अपनाया
सफल जनों का ढंग, सुखी का सुख अपनाया
फिर भी न तो फल मिला, न सुख, सांस के तप ने

मुझे तपा डाला । मेरा फ़र्मा ही छपने
में मुड़ गया, भँजाई में उसको अलगाया
जिल्दसाज ने और काम अपना सलटाया
जल्दी-जल्दी, नहीं दिया पुस्तक में खपने ।

और क्या करूँ, हाथों को देखा करता हूँ
अपने जब तब मन अकसर सोचा करता है,
कर-कराव में कहाँ कौन सी कसर रह गई
ये ख़ाली हैं। मैं ठण्डी सांसें भरता हूँ

हूँ हूँ केवल सुनता हूँ, साहस डरता है,
मुझसे एकाकी हूँ हूँ यह कथा कह गई ।