Last modified on 31 अक्टूबर 2010, at 20:35

उसका दु:ख / पवन करण

वह उदास है आज
आज देर तक देखेगी
वह ख़ुद को आइने में
देखेगी अपनी चमड़ी पर
फेर-फेर कर हाथ,
उँगलियों पर गिनेगी उम्र,
चौकेगी हर आहट पर
उसका दुःख आज
ख़ूब सताएगा उसे