Last modified on 29 फ़रवरी 2012, at 16:48

एकांत श्रीवास्तव / परिचय

जन्म

जन्म- ८ फरवरी १९६४ को छुरा, छत्तीसगढ़ में।

शिक्षा- एम ए हिंदी

कृतियाँ

'अन्न हैं मेरे शब्द`, 'मिट्टी से कहूँगा धन्यवाद` और 'बीज से फूल तक` तीन काव्य संकलन प्रकाशित। कविता पर वैचारिक गद्य, निबंध, डायरी लेखन उनके प्रिय विषय हैं।

पुरस्कार

शरद बिल्लौरे पुरस्कार, केदार सम्मान, दुष्यंत कुमार पुरस्कार, ठाकुर प्रसाद सिंह पुरस्कार और नरेन्द्रदेव वर्मा पुरस्कार से सम्मानित।

निवेदन

यदि आपके पास अन्य विवरण् उपलब्ध है तो कृपया कविता कोश टीम को भेजें विविध