Last modified on 10 अगस्त 2016, at 13:55

एक कविता / रमेश रंजक

अगर मेरी जीभ काट ली जाय
तो मेरा तना हुआ मुक्का
मेरी कविता होगी।

यदि मेरे हाथ काट लिए गए
तो मेरी तनी हुई रीढ़
मेरी कविता होगी।