Last modified on 7 जून 2014, at 16:59

एक दिन / सुशान्त सुप्रिय

एक दिन
मैंने कैलेंडर से कहा --
आज मैं उपलब्ध नहीं हूँ
और अपने मन की करने लगा

एक दिन
मैंने घड़ी से कहा --
आज मैं उपलब्ध नहीं हूँ
और ख़ुद में डूब गया

एक दिन
मैंने पर्स से कहा--
आज मैं उपलब्ध नहीं हूँ
और बाज़ार को अपने सपनों से
निष्कासित कर दिया

एक दिन
मैंने आइने से कहा --
आज मैं उपलब्ध नहीं हूँ
और पूरे दिन मैंने उसकी
शक्ल भी नहीं देखी

एक दिन
मैंने अपनी बनाई
सारी हथकड़ियाँ तोड़ डालीं
अपनी बनाई सारी बेड़ियों से
आज़ाद हो कर जिया मैं
एक दिन