नया-नया पत्ता लगता हैं
हरा-गुलाबी चमकीला,
मुरझा कर झरने लगता तो
लगता है पीला-पीला
फिर बसंत के आने पर क्यों
पीलापन छा जाता है,
यह कुदरत का खेल समझ में
बोलो, किड की आता है?
नया-नया पत्ता लगता हैं
हरा-गुलाबी चमकीला,
मुरझा कर झरने लगता तो
लगता है पीला-पीला
फिर बसंत के आने पर क्यों
पीलापन छा जाता है,
यह कुदरत का खेल समझ में
बोलो, किड की आता है?