Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 23:48

एक शे’र5 / अली सरदार जाफ़री

एक शे’र


खु़दा हसीनो-जमील है और तुम्हारी आँखों में जलवागर है
वह मौजे-रंगे-बहार, तुम जिस से गुलफ़िशाँ<ref>पुष्पित-पल्लवित</ref>हो मिरी ऩज़र है

शब्दार्थ
<references/>