Last modified on 22 अप्रैल 2011, at 12:06

ओएनवी कुरुप / परिचय

ओएनवी कुरूप

1931 में जन्म । 20 कविता-संग्रह, आलोचना की एक किताब, बाल-साहित्य पर एक किताब एवं कार्लमार्क्स की कविताओं का अनुवाद प्रकाशित । ज्ञानपीठ पुरस्कार, पदमश्री, पदविभूषण, ’अग्निशलबंगल’ के लिए केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार , ’अक्षरम’ के लिए केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार, ’उप्पु’ (नमक) के लिए वयलार पुरस्कार और सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार से सम्मानित। गीतकार के रूप में 13 बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित। रूस, सिंगापुर, अमरीका, इंगलैंड, बर्लिन, युगोस्लाविया, मसिडोनिया आदि देशों का कवि के रूप में दौरा एवं वहाँ कविता-पाठ ।