Last modified on 6 फ़रवरी 2021, at 00:37

ओठ / राजेश कमल

उसने
मेरे ओठों पर
रख दी
दो कलियाँ
तो लगा
सारी दुनियां ओठों भर है
वो भी कांपती छटपटाती सी