Last modified on 12 जनवरी 2009, at 01:09

औषधि / ध्रुव शुक्ल

शब्द औषधि हैं

जब लोग मरने लगता है
कविता सुनने की इच्छा करते हैं

फिर नहीं उठेंगे
ऎसे गहरे सोते जाते
सुनते नहीं अघाते शब्द
शब्द को करते आत्मसात
चौपाई दोहे छन्द

मरने का साहस जीवित उनमें
यह अखण्ड विश्वास
और जन्म में
इस कविता का अर्थ खुलेगा