Last modified on 26 जनवरी 2018, at 18:18

कबाड़ीवाला / त्रिभवन कौल

कबाड़ीवाला का आगमन
मुझे सोचने पर मजबूर करता है
बेकार की कुछ वस्तुओं को जब
घर के बाहर का रास्ता दिखाया जाता है
और एक प्रश्नचिन्ह छोड़ जाता है
मंथन करने को
काम, क्रोध, लोभ और मोह
मेरे दिलो- दिमांग रुपी घर में बसा कबाड़
बाहर क्यों नहीं निकाल सकता
कब मैं खुद कबाड़ीवाला बन गया
मझे पता ही न चला