Last modified on 13 सितम्बर 2012, at 13:00

करवा चौथ / संगीता गुप्ता


अपने अस्तित्व
सारे सुखों के लिए
पति पर आश्रित
वे
वैधव्य के भय से आक्रान्त
उसकी दीर्घायु की कामना करतीं
करवाचौथ का निर्जल व्रत करतीं

परम्पराओं
संस्कारों से स्वयं को
आश्वस्त करतीं
बेतरह ऊबी, उकताई
मात्र अनिष्ट की आशंका से
मुक्त होने के लिए
बिना प्रेम, संवेदनशून्य
पति के नाम से
जुड़ी सुविधाओं
सामाजिक, सम्मान
को बनायें, बचाये रखने के लिए
करतीं उपवास, उठातीं कष्ट
इस देश की भोली लगतीं
मगर व्यावहारिक
ढेरों औरतें