Last modified on 16 सितम्बर 2024, at 18:36

कलाकार / अष्‍टभुजा शुक्‍ल

जाने दो जड़ों को
तनों को जाने दो
जाने दो कण्टकों को भी
लेकिन कम से कम
पत्तियाँ तो
सबकी कोमल होती हैं

पर हे खजूर !
तुम्हारी तो पत्तियाँ भी
इतनी नुकीली हैं
और गजब की चोखार
फिर हम भी तो ठहरे कलाकार

उन्हीं से बनाएँगे झाड़ू
और बुनेंगे चटाइयाँ
बैठकर रमजान में
चुभलाएँगे तुम्हारे फल
बूँद बूँद चुवाएँगे तुम्हें
तुम्हीं से बुहारकर
तुम्हीं पर बैठाएँगे
अपने थके - माँदे अतिथियों को
घूँट - घूँट पिलाएँगे
तुम्हारा ही आसव