Last modified on 13 सितम्बर 2020, at 18:37

कलेजा / सपन सारन

एक कलेजा पड़ा है थाली पर
लथपथ ख़ून से
अभी-अभी मर गया कोई
और ज़िन्दा छोड़ गया इसे ।

अब ज़िन्दा कलेजे का क्या होगा ?
मूर्ख कहीं का ! मरा क्यूँ नहीं !

तभी OLX पर बोली लग गई
— ‘सेकण्ड-हेण्ड’ कलेजा उपलब्ध
— मुफ़्त डिलीवरी
— एकदम नए जैसा
— आज ही ऑर्डर करें
— और पाएँ 10% की छूट !

पाँच मिनट में कलेजा बिक गया ।

देनदार तृप्त !
लेनदार ख़ुश ।

— और कलेजा ?
कलेजा बिकाऊ !