Last modified on 5 अक्टूबर 2016, at 05:19

कविता / रमेश कौशिक

कविता


कविता
मैं नहीं लिखता हूँ
कविता
मुझे लिखती है
शब्दों से
शब्दों की ध्वनियों से
उनके अंतरालों से
छिपे हुए अर्थों से
कविता
मुझे लिखती है |